सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर कह दी बड़ी बात!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 नवंबर, 2024): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के हालिया ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे बीजेपी की निराशा और नाकामी का प्रतीक करार दिया है। अखिलेश ने कहा कि यह नारा साबित करता है कि बीजेपी के केवल 10% मतदाता बचे हैं और अब उनके बाकी मतदाता भी खिसकने के कगार पर हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, “यह नारा एक नकारात्मकता को दर्शाता है, जो उनकी बढ़ती चिंता का संकेत है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अब डराने-धमकाने की राजनीति पर उतर आई है ताकि वे अपने बचे हुए मतदाताओं को एकजुट कर सकें। उनका यह भी कहना था कि एक आदर्श राज्य की कल्पना अभय आधार पर होनी चाहिए, न कि भय पर।

उन्होंने बीजेपी की रणनीति पर तंज कसते हुए कहा, “भयभीत ही भय बेचता है।” इसका मतलब है कि जो लोग डर का सहारा लेते हैं, वे ही डर को बढ़ावा देते हैं। अखिलेश यादव ने इस नारे को ‘निकृष्टतम-नारा’ करार देते हुए कहा कि यह बीजेपी के पतन के अंतिम अध्याय की एक अंतिम शाब्दिक कील है।

अखिलेश ने यह भी कहा कि जब किसी पार्टी के पास मुद्दे नहीं होते, तो वह इस तरह के नकारात्मक नारों का सहारा लेती है। उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने सिद्धांतों और मूल्यों के साथ आगे बढ़ेगी, और एक सकारात्मक राजनीति का उदाहरण पेश करेगी।

अखिलेश यादव के बयान से यह साफ है कि आगामी चुनावों में सपा बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मुहिम चलाने की योजना बना रही है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।