छठ महापर्व में अवकाश घोषित करने को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 नवंबर 2024): दिल्ली में छठ महापर्व के दौरान पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है।

पत्र में एलजी ने लिखा कि, कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व 04 दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है।

इस वर्ष 07 नवम्बर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 07 नवम्बर, 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे सम्बंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाये।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।