सब्जी मंडी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कसा शिकंजा, 115 क्वार्टर बोतलें बरामद, आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 नवंबर 2024): दिल्ली के उत्तर जिले की सब्जी मंडी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 115 क्वार्टर बोतलें अवैध शराब (संत्रा देसी शराब, केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) के साथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता विशेष अभियान के तहत मिली, जिसका उद्देश्य एनसीआर के पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर लाई जाने वाली शराब की आपूर्ति को रोकना है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना और अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त लोगों को न्याय के कटघरे में लाना है।

30 अक्टूबर 2024 को, हेड कांस्टेबल परमवीर सिंह इंस्पेक्टर राम मनोहर, एसएचओ/थाना सब्जी मंडी और विजय कुमार रस्तोगी, एसीपी/सदर बाजार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। शाम लगभग 4:10 बजे, गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल परमवीर सिंह ने कबीर बस्ती के पास एक व्यक्ति को सफेद रंग का प्लास्टिक बैग लेकर चलते हुए देखा। पुलिस अधिकारी को देखकर वह व्यक्ति तेजी से कमला नेहरू पार्क में घुस गया। लेकिन साहसी पुलिस अधिकारी ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली, जिसमें अवैध शराब की 115 क्वार्टर बोतलें बरामद हुईं।

सूचना मिलते ही ड्यूटी अधिकारी को सूचित किया गया और हेड कांस्टेबल प्रमोद एवं सिपाही बिल्लू मौके पर पहुंचे। आरोपी की पहचान रवि कुमार (34 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर नंबर 669/24, धारा 33 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।

पूछताछ में आरोपी रवि कुमार ने खुलासा किया कि वह निरक्षर है और उसके पास जीवनयापन के लिए कोई निश्चित काम नहीं है। उसने बताया कि उसने बरामद शराब हरियाणा के बहादुरगढ़ सीमा क्षेत्र में स्थित एक शराब की दुकान से खरीदी थी और उसे स्थानीय लोगों और राहगीरों को बेचने की योजना बना रहा था ताकि त्योहारों के सीजन में जल्दी पैसा कमा सके।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।