आयुर्वेद दिवस पर AIIMS में आयोजित कार्यक्रम: ₹12,850 करोड़ की स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): आज आयुर्वेद दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस कार्यक्रम में भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का पूजन किया गया और ₹12,850 करोड़ की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आयुर्वेद के उत्थान के लिए नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए गए।

इस आयोजन ने आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित किया, जो भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और आज संपूर्ण विश्व में स्वास्थ्य और कल्याण का एक महत्वपूर्ण आधार बन चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम ‘स्वस्थ भारत’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

यह कार्यक्रम आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर नई दिल्ली की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज मौजूद रहीं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।