Delhi Waqf Scam: दिल्ली वक्फ घोटाले में AAP विधायक की जमानत याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अक्टूबर, 2024): दिल्ली के वक्फ घोटाले (Waqf Scam) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 7 नवंबर को होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में खान और अन्य चार आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल करेगा।

ED ने अदालत में कहा कि वह मामले में पूरी तैयारी कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सबूत (Evidence) जुटा रही है। ED ने यह भी आश्वासन दिया है कि चार्जशीट जल्द ही पेश की जाएगी, जिससे मामले की सुनवाई में तेजी आएगी।

अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ सम्पत्तियों (Waqf Properties) का गलत इस्तेमाल किया और इसके माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की। यह मामला तब से चर्चा में है जब से ED ने खान और उनके साथियों के खिलाफ जांच शुरू की। यह देखना होगा कि 7 नवंबर को सुनवाई के बाद खान को जमानत मिलेगी या नहीं। अब सभी की नजरें इस सुनवाई पर टिकी हुई हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।