सरदार पटेल की 150वीं जयंती: ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): वंदना इंटरनेशनल स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सेहरावत उपस्थित रही। अपने संबोधन में उन्होंने सरदार पटेल जी के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

कमलजीत सेहरावत ने बताया कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया और उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने हमें एकजुट रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें अनेक छात्रों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों को आगे बढ़ाना और देश में एकता का संदेश फैलाना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने पटेल जी के योगदान को याद किया और उनके मार्गदर्शन को अपनाने की शपथ ली।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों ने एकजुटता की भावना के साथ एकजुट होकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।