वजीराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): दिल्ली के उत्तर जिले की वजीराबाद पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक महिला को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिससे 22 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई, जिनमें 3 कार्टन किंगफिशर बीयर शामिल थी, जो सिर्फ हरियाणा में बेचने के लिए थी।

वजीराबाद पुलिस स्टेशन की टीम ने 28 अक्टूबर 2024 को एक विशेष अभियान चलाया ताकि पड़ोसी राज्यों से आने वाली अवैध शराब की आपूर्ति को रोका जा सके। इसी के तहत कॉन्स्टेबल सोहनवीर ने गश्त के दौरान मिलन विहार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जानकारी जुटाई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल दिनेश और कॉन्स्टेबल सोहनवीर की टीम ने छापेमारी की और 38 वर्षीय महिला श्यामवती को गली नंबर 10, जगतपुर पुष्ता, मिलन विहार से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान 16 कार्टन फाल्कन संतरा देसी शराब (768 क्वार्टर बोतलें) और 3 कार्टन किंगफिशर प्रीमियम बीयर बरामद हुई। वजीराबाद पुलिस स्टेशन में FIR नंबर 734/24 धारा 33 दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

पूछताछ में श्यामवती ने बताया कि वह हरियाणा के कुंडली, होलंबी और बहादुरगढ़ जैसे सीमावर्ती इलाकों से अवैध शराब ई-रिक्शा या लोकल बसों से लाती थी और त्योहारों के दौरान ज्यादा मुनाफा कमाने के इरादे से स्थानीय निवासियों को खुदरा बिक्री करती थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि श्यामवती पहले भी 6 बार अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।