बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर 2019 में शुरू की गई ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना चुनावी सहानुभूति बटोरने का एक स्टंट थी, जो चुनाव खत्म होते ही ठंडे बस्ते में चली गई।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने इस योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार किया, लेकिन असलियत में SC, ST, OBC और EWS वर्गों के छात्रों के साथ धोखा हुआ। छात्रों को वजीफा नहीं दिया गया, जबकि सरकार ने अपनी चाहत वाली संस्थाओं को भारी धनराशि आवंटित की।

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा दिल्ली की जनता को सपने दिखाती है और फिर उन्हें तोड़ती है। इनकी योजनाएं केवल कागजों पर होती हैं और जमीन पर इनका कोई प्रभाव नहीं है।”

गुप्ता ने मांग की है कि इस योजना के पीछे के भ्रष्टाचार की गहराई से जांच की जाए, ताकि सच सामने आ सके।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।