सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘एकता दौड़’ का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अक्टूबर, 2024): ‘आयरन मैन ऑफ इंडिया’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

यह विशेष दौड़ देश की एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करने का संदेश देती है। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन और उनकी दृष्टि हमें हर परिस्थिति में देश को एकजुट बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।

‘एकता दौड़’ में युवाओं और देश के कोने-कोने से आए नागरिकों ने हिस्सा लिया, जो इस बात का प्रतीक है कि देश की अखंडता के प्रति सभी की भावनाएं एक समान हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।