टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2024 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया है। इस वर्ष का विषय “राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति” रखा गया है। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, क्विज, निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं एवं व्याख्यान जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
28 अक्टूबर, 2024 को इस सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ डीएमआरसी के निदेशक (इलेक्ट्रिकल) ओम हरि पांडे द्वारा ईमानदारी की शपथ दिलवाकर किया गया। इस मौके पर ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का विशेष संस्करण डीएमआरसी न्यूज़लेटर का विमोचन भी किया गया।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य समाज में ईमानदारी और नैतिकता को बढ़ावा देना और राष्ट्र की समृद्धि में योगदान करना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।