दिल्ली में प्रदूषण के कारण दिवाली से पहले हवा हुई ‘धुंआ-धुंआ’

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2024): दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण हालात गंभीर हो गए हैं, और आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से अधिक है। इस समय कई क्षेत्रों में AQI 350 के पार चला गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

वर्तमान स्थिति और पूर्वानुमान

28 से 30 अक्टूबर 2024 के बीच, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुँचने की संभावना है। इस दौरान पटाखों और पराली जलाने के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे AQI ‘गंभीर’ स्तर तक पहुँच सकता है। सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 330 दर्ज किया गया, जबकि बवाना में यह 380 तक पहुँच गया।

खतरनाक AQI वाले क्षेत्र

दिल्ली के निम्नलिखित क्षेत्रों में AQI अत्यंत खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है:

बवाना: 380

जहांगीरपुरी: 370

मुंडका: 367

सोनिया बिहार: 366

नेहरू नगर: 362

स्वास्थ्य पर प्रभाव

बढ़ते प्रदूषण के कारण बुजुर्गों और बच्चों को सांस लेने में कठिनाई, खांसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि वायु प्रदूषण से सांस संबंधी बीमारियाँ, किडनी फेलियर, हार्ट अटैक, और त्वचा में जलन जैसे खतरनाक प्रभाव हो सकते हैं।

बचाव के उपाय

विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग घर के अंदर रहें और मास्क पहनकर बाहर निकलें। हवा को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाना, योग करना और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना भी महत्वपूर्ण है।

हवा और स्मॉग की स्थिति

28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच, दक्षिण-पूर्व की हवाओं की गति धीरे-धीरे 6 से 12 किमी प्रति घंटे तक कम होगी। इस दौरान सुबह के समय स्मॉग रहेगा, जिससे प्रदूषण के स्तर में सुधार की संभावना कम है। वेंटिलेशन इंडेक्स भी गिर रहा है, जो कि प्रदूषण के फैलने में बाधा डालता है।

दिल्ली के नागरिकों को इस प्रदूषण के खतरों से अवगत रहने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों को अपनाने की सलाह दी जाती है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।