12 साल से फरार स्नैचिंग केस में घोषित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अक्टूबर 2024): लगभग 12 सालों तक कानून से बचते रहे एक व्यक्ति को, जो 2002 के स्नैचिंग मामले में अपराधी (PO) घोषित किया गया था, आखिरकार दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी राजधानी में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के सतत प्रयासों का नतीजा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी, लाल सिंह उर्फ लालू (51), को 19 नवंबर 2013 को तीस हजारी कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। उनके खिलाफ मामला एफआईआर संख्या 462/2002 के तहत पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसमें आईपीसी की धारा 356, 379, 411, और 34 के तहत आरोप थे। सिंह, जिन्हें पहले गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया था, बार-बार नोटिस जारी होने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए और फरार हो गए।

अपराध का इतिहास:

लाल सिंह का अपराध रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 62 मामलों का इतिहास शामिल है। इनमें स्वरूप नगर, साउथ रोहिणी, मंगोलपुरी, कीर्ति नगर, मॉडल टाउन और अन्य क्षेत्रों में दर्ज मामले शामिल हैं। मंगोलपुरी में वह एक ज्ञात हिस्ट्रीशीटर हैं, जो अक्सर अपनी पहचान और स्थान बदलकर पुलिस से बचते रहे हैं।

उत्तरी जिले की AATS द्वारा उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, इंस्पेक्टर रोहित सरस्वत के नेतृत्व और एसीपी नीरव पटेल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई थी। 23 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि लाल सिंह रोहिणी के टेक्निया कॉलेज के पास किसी से मिलने आएंगे। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश डागर और पुनीत मलिक ने एक जाल बिछाया।

मानव सूचना और तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए, पुलिस टीम ने सफलता पूर्वक लाल सिंह को पकड़ लिया। उन्हें तुरंत कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया।

जांच जारी है

अधिकारियों का कहना है कि अब वे सिंह के फरारी के दौरान उनकी गतिविधियों के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस द्वारा फरार अपराधियों, जेल-जमानत अपराधियों और पैरोल-जंपर्स पर लगाम लगाने की कोशिशों की एक और महत्वपूर्ण सफलता है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।