सीएम आतिशी ने Wazirabad Water Treatment Plant का किया औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2024): दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने Wazirabad Water Treatment Plant का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान दिल्ली के प्रदूषण के मुद्दे पर भाजपा की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण का मुख्य कारण भाजपा की “घटिया राजनीति” है।

मुख्यमंत्री ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश जानबूझकर बिना उपचारित औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ रहे हैं, जिससे जल संकट बढ़ रहा है।

वायु प्रदूषण के संदर्भ में, आतिशी ने बताया कि 2021-2023 के बीच पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में आधी कमी आई है, जबकि हरियाणा में 23% और उत्तर प्रदेश में 70% की वृद्धि हुई है।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली के लोगों के प्रति नफरत से भरी हुई है और अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। आतिशी ने कहा, “भले ही वे AAP से नफरत करें, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों से नफरत नहीं करनी चाहिए।”

यह बयान प्रदूषण की समस्या पर राजनीतिक दलों के बीच की तल्खी को उजागर करता है और आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।