दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के बजाय राजनीति में व्यस्त AAP सरकार: विजेंद्र गुप्ता, BJP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2024): भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि बीते एक महीने में दिल्ली की सड़कों से 300 इलेक्ट्रिक बसें हड़ताल पर चली गई हैं, जिसका कारण सरकार द्वारा भुगतान न किया जाना है। इसके साथ ही, 500 नई इलेक्ट्रिक बसें भी डिपो में खड़ी हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार सड़क पर लाने के लिए तैयार नहीं है।

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि प्रदूषण से निपटने के लिए बसों की अत्यधिक आवश्यकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 40% प्रदूषण सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के कारण है, जिससे निजी वाहनों का उपयोग कम करने की जरूरत और बढ़ गई है।

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि AAP सरकार को प्रदूषण के मुद्दे पर ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मांग की है कि सरकार डिपो में खड़ी बसों को जल्द से जल्द सड़कों पर उतारे, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। दिल्ली सरकार को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, वरना स्थिति और बिगड़ती जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।