Delhi: बैंक पेंशनर्स का धरना, लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2024): देशभर से आए हजारों बैंक पेंशनर्स और रिटायर्ड कर्मचारियों-अधिकारियों ने आज अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर धरना दिया। बैंक पेंशनर्स के संगठन CBPRO (Coordination of Bank Pensioners and Retirees Organizations) ने अपनी मांगों का ज्ञापन डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय को सौंपा।

 

बैंक पेंशनर्स की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

1. पेंशन रिवीजन: RBI और NABARD की तर्ज पर बैंकों के पेंशनर्स की पेंशन को भी पुनः रिवाइज किया जाए।

2. स्वास्थ्य बीमा: रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों को रियायती दरों पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाए।

3. संवाद की मांग: रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों पर विचार-विमर्श के लिए पेंशनर्स संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया जाए।

4. विशेष भत्ते का समावेश: स्पेशल अलाउंस को पेंशन और ग्रेच्युटी की गणना के लिए बेसिक वेतन में शामिल किया जाए।

5. कम्यूटेड पेंशन की रिकवरी अवधि: कम्यूटेड पेंशन की रिकवरी अवधि को 15 साल से घटाकर 10 साल किया जाए।

पेंशनर्स का कहना है कि सरकार को गंभीरता से यह विचार करना चाहिए कि इतने वरिष्ठ पेंशनर्स को अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरने की नौबत क्यों आई। सरकार ने पहले कुछ मांगों, जैसे फैमिली पेंशन और 2003 तक के पेंशनर्स के 100% महंगाई भत्ते (DA) का न्यूट्रलाइजेशन स्वीकार किया है, लेकिन बाकी मांगें अब भी लंबित हैं।

वॉयस ऑफ बैंकिंग संस्था ने भी इन मांगों पर अपनी सहमित व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मानना है कि सरकार को इन मांगों पर जल्द फैसला लेना चाहिए, ताकि वरिष्ठ पेंशनर्स को और अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।