बीजेपी प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा का अरविंद केजरीवाल पर बयानी प्रहार- ‘शहंशाह’ बोलकर कसा तंज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2024): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. संबित पात्रा ने केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीवनशैली पर तीखे हमले किए। डॉ. पात्रा ने केजरीवाल को ‘शहंशाह’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी जीवनशैली और कार्यशैली में बड़ा फर्क है।

डॉ. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल के डबल एक्सएल शर्ट के पॉकेट में रिनाल्ड पेन और हाथ में 12 लाख रुपये के टोटो स्मार्ट टॉयलेट का रिमोट कंट्रोल होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने आम आदमी के नाम पर सत्ता में आकर अपने आवास को ‘शीशमहल’ में तब्दील कर दिया है।

पात्रा ने कहा, “केजरीवाल जी, आप ‘आम आदमी’ का दावा करते हैं, लेकिन आप महंगे सामान और सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।” उन्होंने मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास में टोटो स्मार्ट टॉयलेट जैसी महंगी सुविधाएं लगी हैं, जो आम जनता की पहुंच से बाहर हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “केजरीवाल ने शपथ ली थी कि वे बड़े बंगले में नहीं रहेंगे, लेकिन आज वे भव्य आवास में रहते हैं। यह उनकी कथनी और करनी के बीच का अंतर है।”

डॉ. पात्रा ने यह भी कहा कि भाजपा का संगठन एक मजबूत लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करता है, जहां हर कार्यकर्ता अपने दम पर ऊपर उठ सकता है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने में कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।