दिल्ली पुलिस ने जेबकतरे को किया गिरफ्तार, 10 चोरी के मोबाइल और एक स्कूटी बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2024): दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया, जो बटन संचालित चाकू के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस युवक के पास से एक बटन संचालित चाकू, 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है।

सड़क अपराधों जैसे जेबतराशी, स्नैचिंग और लूटपाट पर नियंत्रण रखने के लिए कश्मीरी गेट पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही थी। 19-20 अक्टूबर 2024 की रात को, हेड कांस्टेबल मुनीश सिंह और कांस्टेबल राहुल की टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रही थी। करीब 12:40 बजे, टीम को खोया मंडी, मोरी गेट के पास एक स्कूटी सवार संदिग्ध नजर आया, जो पुलिस को देखकर यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटन संचालित चाकू मिला। इसके अलावा, उसकी स्कूटी की डिक्की में 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद कासिम, उम्र 24 वर्ष, निवासी गली सऊदाग्राम, बल्लीमारान, चांदनी चौक, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

पूछताछ में खुलासा: पूछताछ में मोहम्मद कासिम ने बताया कि उसने यह चाकू नबी करीम बाजार से खरीदा था और इसे अपराधों को अंजाम देने तथा लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल करता था। उसने स्वीकार किया कि पिछले हफ्ते में उसने सभी चोरी किए गए मोबाइल फोन पास के क्षेत्रों से जेबतराशी और स्नैचिंग के जरिए हासिल किए थे, जिन्हें वह बेचने जा रहा था, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और 5वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसने अपनी स्कूटी को एक साल पहले किश्तों पर खरीदा था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह मोबाइल फोन चुराने और स्नैचिंग करने लगा। पुलिस द्वारा जांच जारी है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।