दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का सख्त कदम: परिवहन मंत्रियों को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2024): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सर्दी के मौसम में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में बताया कि दिल्ली में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, विशेष रूप से डीजल बसों के कारण, वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है।

राय ने उल्लेख किया कि डीजल बसें अत्यधिक मात्रा में हानिकारक प्रदूषक छोड़ती हैं, जो श्वसन संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अंतरराज्यीय यातायात के इस अतिरिक्त बोझ से दिल्ली की पहले से ही खराब वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई है।

पत्र में, राय ने आग्रह किया कि डीजल बसों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाए या उनके उत्सर्जन मानदंडों को सख्ती से लागू किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया, ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

राय ने कहा, “सक्रिय कदम उठाकर हम वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में सामूहिक रूप से काम कर सकते हैं। यह कदम दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए आवश्यक है।”

यह पत्र प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए सरकारी स्तर पर तत्परता को दर्शाता है, जिससे दिल्ली के निवासियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।