टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2024): दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक फरार अपराधी को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्ली ने (19 अक्टूबर 2024) को मामले संख्या एफआईआर 307/2024, धारा 283 आईपीसी के तहत घोषित अपराधी करार दिया था। यह मामला सागरपुर थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें अभियुक्त को पुलिस जमानत मिली थी। हालांकि, अदालत के बार-बार समन भेजने के बावजूद वह पेश नहीं हुआ, जिसके बाद उसे फरार घोषित किया गया।
सदर बाजार थाना के एसएचओ और एसीपी हीरा लाल के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान में फरार अपराधियों, जमानत और पैरोल से भागे हुए अपराधियों को पकड़ने का उद्देश्य था। इसी क्रम में पुलिस टीम, जिसमें एचसी रोहित और कांस्टेबल रमेश भी शामिल थे, ने गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त की तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया नेटवर्क की मदद से अभियुक्त की लोकेशन का पता लगाया और 21 अक्टूबर 2024 को डाबरी एक्सटेंशन इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त का नाम विनेश (उम्र 29 वर्ष) है और वह दिल्ली के डाबरी एक्सटेंशन इलाके का रहने वाला है। पुलिस अब अभियुक्त के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को धारा 35.1 (डी) बीएनएसएस के तहत सदर बाजार थाने में दर्ज किया गया और उसे समय पर अदालत में पेश किया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।