Delhi: CRPF के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2024): राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीआरपीएफ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है, जहां सीआरपीएफ की कई स्कूलों को टारगेट किया जा रहा है और उसे बम से उड़ने की धमकी दी गई है।

बता दें कि रविवार सुबह रोहिणी के प्रशांत बिहारी इलाके में सीआरपीएफ के स्कूल के दीवाल के समीप ब्लास्ट से पूरा रोहिणी दहल गया था। जिसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है, पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। तीन संदिग्धों को सीसीटीवी में देखा गया है।

दिल्ली में दो स्कूलों को उड़ाने की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन सभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है, साथ ही देश भर के कई सीआरपीएफ के स्कूलों को भी टारगेट किया गया ह। स्कूल प्रबंधन को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है, हालांकि धमकी को हॉक्स करार दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस इस पर निगरानी कर रही है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।