टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के “शीशमहल” को लेकर दिल्ली में इन दिनों सियासत गरमा गई है। विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर उनपर जोरदार प्रहार कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर बयानी प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग कर रहे हैं। 2013 में वे पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर में लगे 10 एयर कंडीशनर पर सवाल उठाए थे, आज वही केजरीवाल अपने निवास, जिसे लोग “शीशमहल” कह रहे हैं, में 30 एयर कंडीशनर लगवाए हुए हैं। सवाल यह है कि इन एयर कंडीशन का बिजली बिल कौन चुका रहा है?
केजरीवाल के नए आवास में बने बाथरूम की विशेषताएं भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 15 करोड़ की लागत से बने इन बाथरूम में रिमोट कंट्रोल से चलने वाले टॉयलेट्स शामिल हैं। इसके पहले टीवी, लाइट और एसी रिमोट से चलते थे, लेकिन अब टॉयलेट्स भी रिमोट से संचालित हो रहे हैं। इनमें 15 अलग-अलग फीचर्स हैं, जो उपयोगकर्ताओं को कई सुविधाएं प्रदान करते हैं।
इसके अलावा, केजरीवाल ने 5.6 करोड़ रुपए के पर्दे और 64 लाख रुपए की लागत से 16 टीवी भी अपने शीशमहल में लगवाए हैं। आलीशान आवास में 36 लाख रुपए के डिजाइनर खंबे भी शामिल हैं। इस तरह के ऐशो-आराम पर सवाल उठते हैं कि क्या यह वास्तव में आम आदमी का टॉयलेट है? जनता देख रही है कि कैसे केजरीवाल अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता की खून-पसीने की कमाई का उपयोग कर रहे हैं।
इन खर्चों से बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को दवाइयां और बच्चों को किताबें दी जा सकती थीं। इसके अलावा, दिल्ली की टूटी सड़कों को भी ठीक किया जा सकता था। लेकिन आम आदमी पार्टी और उसके नेता जनता के हितों की अनदेखी कर अपने ऐशो-आराम में जुटे हुए हैं।
आखिरी में उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस पर जवाब देना होगा, क्योंकि दिल्ली की जनता अब जागरूक हो चुकी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।