टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 अक्टूबर 2024): दिल्ली में वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज अमानतुल्लाह खान की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है। उनकी न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट को बताया कि उसने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
ईडी ने यह भी कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की जायेगी। यह मामला वक्फ बोर्ड के वित्तीय लेन-देन से संबंधित है।
अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी से विधायक है। आज की सुनवाई के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अमानतुल्लाह खान की स्थिति क्या होती है। न्यायिक प्रक्रिया में आगे क्या घटनाक्रम होता है, सभी की नजरें इसी पर हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।