Delhi Blast News: CRPF स्कूल के बाहर मामले में सोसायटी के गार्ड का बड़ा दावा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अक्टूबर 2024): दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के बाहर विस्फोट की घटना के बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोग दहशत में हैं। दिवाली से ठीक पहले विस्फोट की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्जकर ली है।

सूत्रों के मुताबिक विस्फोट केस घटना को जल्दी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर देगी। फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ एफएसएल और एनएसजी तेज धमाके की जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने इलाके को कोर्डन ऑफ कर इस मामले की जांच में जुटी है। तमाम दुकानों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं,ताकि बम ब्लास्ट करने वाले की पहचान हो सके। प्रशांत विहार सोसायटी के गार्ड राजकुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि 7:40 पर यह ब्लास्ट हुआ। लेकिन मैंने कोई सामान रखा हुआ स्कूल की दीवार पर नहीं देखा।

बता दें कि रविवार सुबह रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद इलाके में अपना तफरी का माहौल बन गया। तेज धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर विभाग के कर्मचारी व अफसर हरकत में आ गए उसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

दिल्ली पुलिस के अनुसार “आज सुबह करीब 7:47 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ है।” उसके बाद से पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट की घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस और एफएसएल की प्रारंभिक जांच के बाद अब एनएसजी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।