Breaking News: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर चुनावी तारीखों का ऐलान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 अक्टूबर 2024): उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। राज्य की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उपचुनाव के लिए जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने इनमें से एक सीट, मिल्कीपुर (अयोध्या), पर चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।