केंद्र सरकार बिना इंश्योरेंस की गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए ला सकती है नई योजना

भारत में अब सभी गाड़ियों का इंश्योरेंस करना जरूरी है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ये कानूनी अपराध माना जाएगा। दरअसल सरकार अब बिना इंश्योरेंस की गाड़ियों पर लगाम कसने के लिए ये नई योजना ला रही है।

परिवहन मंत्रालय ने इंश्योरेंस कंपनियों से कहा है कि वह उन गाड़ियों की डिटेल्स दें जिनका बीमा है। इससे उन गांडियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो बिना बीमा के सड़कों पर दौड़ रही हैं। मंत्रालय पूरे डेटा को एक ईप्लेटफोर्म पर डालेगी। इस डेटा को राज्यों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रेफिक पुलिस एक्सेस कर पाएंगे। इससे उन व्हीकल्स की पहचान की जाएगी जो बिना बीमा के रोड पर चल रहे हैं।

आपको बता दे की अगर किसी गाड़ी का इंश्योरेंस है या खत्म हो गया है तो उसकी जांच के लिए गाड़ी रुकवाकर उसके पेपर देखे जाएंगे। इंश्योरेंस इंफोर्मेशन ब्यूरो (IIB) के मुताबिक देश में करीब 21 करोड़ वाहन हैं। इनमें से केवल 6.5 करोड़ व्हीकल्स का ही बीमा है। बीमा नहीं होने वाले वाहनों में ज्यादातर वो हैं जो अब रोड पर नहीं आते।