टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 अक्टूबर 2024): फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी और गाजीपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह कदम दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लाखों उत्तर प्रदेश वासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो त्योहारों के दौरान अपने घर जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं।
इस स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को अब खाली सीटों की तलाश में अधिक परेशानी नहीं होगी। हर साल फेस्टिवल सीजन में इस रूट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, और रेलवे की यह पहल उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।
जानें पूरी डिटेल्स
BUI Special ट्रेन जिसकी संख्या 04498 है।
ट्रेन संख्या: 04498
ट्रेन नाम: BUI Special
सप्ताह में चलने वाले दिन: केवल रविवार
टाइम टेबल:
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से चलेगी।
खुलने का समय शाम के 19:30 बजे है।
बलिया (BUI) तक जाएगी।
बलिया में 13:30 बजे पहुचेगी।
कुल ठहराव: 10 स्टेशन
•आनंद विहार टर्मिनल
•गाज़ियाबाद
•मुरादाबाद
•बरेली
•लखनऊ NR
•रायबरेली जंक्शन
•मा बेल्हादेवी डिपो
•वाराणसी जंक्शन
•जौनरिहार जंक्शन
•गाज़ीपुर सिटी
•बलिया
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।