Delhi News: दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! चालान राशि में 50 फीसदी की छूट | जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

 

नई दिल्ली (07 अक्टूबर 2024): दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! जल्द ही दिल्ली में ट्रैफिक उल्लंघन पर चालान की राशि पर 50% की छूट मिल सकती है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन मालिकों को चालान कर दिया जाता है। ऐसे में कई लोग जिन्हें अपनी व्यस्ततम दैनिक दिनचर्या के कारण चालान भुगतान करने का मौका नहीं मिल पाता है और कई दिनों और महीनों तक जुर्माना की राशि लंबित रहती है। ऐसे में परिवहन विभाग अब एक नया नियम लाने की तैयारी कर रही है और इस मुद्दे पर वह गंभीरता से विचार कर रही है।

चालान भुगतान में 50% की छूट

होगा कुछ ऐसा कि अगर आप चालान के मौके पर ही जुर्माना भरते हैं तो आपको चालान की राशि का केवल आधा यानी कि महज 50% ही भुगतान करना पड़ेगा बाकी के 50% छूट मिलने वाली है, यह प्रस्ताव परिवहन विभाग द्वारा भेजा गया है।

अधिकारी इस प्रस्ताव पर कर रहे हैं विचार

हालांकि अभी तक इस प्रस्ताव को लागू नहीं किया गया है। लेकिन अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है। परिवहन विभाग का यह प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है, कई अधिकारी इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।।