टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 सितंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संगठित भ्रष्टाचार (organized corruption) का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता को बिजली (electricity) के नाम पर खुलेआम लूट रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) में बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।
संजय सिंह ने विस्तार से बताया कि मार्च में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने 6600 मेगावाट (megawatts) बिजली की आपूर्ति के लिए टेंडर (tender) जारी किया है। इस टेंडर में एक नई प्रक्रिया अपनाई गई है, जिसे उन्होंने “मिक्स टेंडर” (mix tender) का नाम दिया। इसमें थर्मल (thermal) और सोलर (solar) बिजली को एक साथ जोड़कर टेंडर निकाला गया है, जबकि आमतौर पर सोलर बिजली के लिए अलग और थर्मल बिजली के लिए अलग टेंडर जारी होते हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास (history) में पहली बार हो रहा है और यह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशों की गंभीर अनदेखी है।
संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इस टेंडर का मुख्य लाभ अदानी ग्रुप (Adani Group) को दिया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करीबी मित्र हैं। उन्होंने कहा कि जब बाकी कंपनियों को सस्ती बिजली मिल रही है, अदानी को 6600 मेगावाट की बिजली 4 रुपये प्रति यूनिट (per unit) की दर से मिली है। उन्होंने इसे “1 रुपये की डकैती” (robbery) करार दिया, जो महाराष्ट्र की जनता की जेब से जा रही है।
उनके अनुसार, यदि यह टेंडर अगले 25 साल (25 years) तक चलता है, तो महाराष्ट्र की जनता को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये (1 trillion rupees) का नुकसान होगा। इसके अलावा, संजय सिंह ने राजस्थान (Rajasthan) में भी इसी तरह के टेंडर की बात की, जहां अदानी के साथ विशेष समझौते (special agreements) किए गए हैं।
संजय सिंह ने कहा कि ये टेंडर छोटे व्यवसायियों (small businesses) के लिए अवसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी प्रक्रियाएं अदानी के पक्ष में बनाई गई हैं, तो छोटे प्लांट लगाने वाले व्यापारी (traders) कैसे अपना रोजगार चला पाएंगे।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली मुफ्त देने का कार्य किया है, जबकि बीजेपी केवल अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
संजय सिंह ने अंत में कहा कि अब जनता को यह तय करना होगा कि वे किसके साथ हैं: एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं, जो जनता के हित में काम कर रहे हैं, और दूसरी तरफ बीजेपी है, जो अपने चहेतों के लिए भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया (transparent tender process) अपनाए, ताकि जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।