नई दिल्लीदक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आतिशी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने पर कहा है कि लंबे समय से कुशासन का शिकार हो रही दिल्ली को अब कुछ राहतों की अपेक्षा है। आतिशी को अब जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए बड़े कदम उठाने होंगे।
नई सरकार बनने पर एक सकारात्मक सोच के साथ भाजपा जनता को राहत मिलने की उम्मीद कर रही है। दिल्ली की जनता को इस समय बिजली की दरों और पानी की समस्या से तुरंत राहत मिलनी चाहिए। पिछले तीन महीनों से दिल्ली में बिजली के बिलों पर 45 फीसदी सरचार्ज थोंपा जा रहा है जिससे बिल कई गुना बढ़ गए हैं। पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट के नाम पर हर साल गर्मी में बिजली के बिल और बढ़ा दिए जाते हैं । उन्होंने कहा कि इसी तरह लोगों को पीने का पानी तो मिल नहीं रहा लेकिन बिल हजारों रुपए के आ रहे हैं। दिल्ली में जल बोर्ड के प्रत्येक उपभोक्ता के बिल का ऑडिट होना चाहिए और जहां भी गलत बिल आ रहे हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए।
बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने स्वयं दिल्ली देहात में प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वादा किया था। अब चूंकि वह स्वयं मुख्यमंत्री बन गई हैं तो कम से कम अपना एक वादा तो पूरा कर दें। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू करने का वक्त आ गया है क्योंकि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह दम तोड़ चुकी हैं। दिल्ली सरकार की हठधर्मी के कारण जनता को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है जबकि पूरे देश में यह योजना लागू है। दिल्ली सरकार ने विधानसभा में घोषणा करके भी इस योजना को लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब इस योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया है। दिल्ली के बुजुर्गों से अगर आतिशी को जरा भी हमदर्दी है तो फिर इस योजना को लागू करने का ऐलान करें।
उन्होंने दिल्ली की सड़कों की स्थिति पर तुरंत ध्यान देने की सलाह दी है ताकि उनकी मरम्मत हो सके और आने वाली सर्दियों में प्रदूषण पर थोड़ा तो काबू पाया जा सके।