भाजपा पार्षदों को तोड़ने के लिए पैसे का ऑफर और ED – CBI की धमकी दे रही है: दुर्गेश पाठक, AAP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 सितंबर, 2024): दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों को तोड़ने के लिए भाजपा (BJP) ने नए सिरे से प्रयास तेज कर दिए हैं। AAP के नेताओं का आरोप है कि भाजपा के नेता उनके पार्षदों को लाखों रुपए का ऑफर दे रहे हैं और शामिल न होने पर ईडी-सीबीआई (ED-CBI) से परेशान करने की धमकी दे रहे हैं।

बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा ने बताया, “भाजपा नेता सुंदर तंवर ने हमारे पार्षद को दो करोड़ रुपए (2 Crore Rupees) और विधायक का टिकट (MLA Ticket) देने का ऑफर दिया है। साथ ही, भाजपा में शामिल न होने पर ईडी-सीबीआई से परेशान करने की धमकी भी दी है।”

एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, “हमारे सभी पार्षद भाजपा का ऑफर लेकर आने वाले लोगों की रिकॉर्डिंग (Recording) करेंगे और उसे जनता के बीच एक्सपोज (Expose) करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के लोग पार्षदों को पैसे (Money) के जरिए अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

पाठक ने यह भी कहा, “भाजपा अपनी गंदी राजनीति (Dirty Politics) छोड़ दे। जनता ने उन्हें हरा दिया है, अब वे भ्रष्टाचार से कमाए पैसे (Corruption Money) से हमारे पार्षदों को खरीदना चाहते हैं।” उन्होंने यह उदाहरण भी दिया कि कैसे भाजपा के लोग धमकी देकर अपने पक्ष में पार्षदों को लाने की कोशिश कर रहे हैं।

बवाना से AAP पार्षद रिंकू मुकेश सोलंकी के पति मुकेश सोलंकी ने बताया कि उन्हें भाजपा के लोगों द्वारा फोन आया था, जिसमें भाजपा को वोट (Vote) देने का दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा, “हम ईमानदार (Honest) हैं और न टूटेंगे, न बिकेंगे।”

इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि दिल्ली की राजनीति में भाजपा और AAP के बीच पार्षदों को लेकर कड़ा संघर्ष (Struggle) जारी है, जिसमें भाजपा द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।