टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 सितंबर 2024)
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया कि वह सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक उन्हें जनता का विश्वास फिर एक बार हासिल नहीं हो जाता है। यानी कि वह फिर एक बार चुनाव में जीत कर नहीं आते तब तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। इस घोषणा के बाद यह चर्चाएं तेज हो गई कि अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस बाबत आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
आप नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। आप सभी जानते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है कि जब तक जनता दोबारा उनका समर्थन देकर के जिताती नहीं है, तब तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। तब तक के लिए पार्टी अपना मुख्यमंत्री तय करेगी।
हम सब की कोशिश यही है कि नए मुख्यमंत्री और सरकार मिलकर के कम करें और जनता का समर्थन लेकर दिल्ली में पुन: अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में सरकार बने।।