Delhi News: CP स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 सितंबर 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) सहित कई नेता मौजूद रहे हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी के भलाई के लिए बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा।

शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया, सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha), सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) सहित कई नेताओं ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और अब हरियाणा के मतदाता बीजेपी को उसके पाप की साजा विधानसभा चुनाव में देंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।