टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 सितंबर 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने 13 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को जमानत दे दी। अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) अरविंद केजरीवाल से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP Spokesperson Gaurav Bhatia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आइना दिखाया है। उन्हें सशर्त जमानत दे दी है।” गौरव भाटिया ने कहा “दिल्ली के सीएम को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए… अरविंद केजरीवाल जेल वाले सीएम से बेल वाले सीएम बन गए हैं।”
हालांकि आगे अपने बयान में भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे। भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा “हालांकि अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनमें नैतिकता का एक कान भी नहीं बचा है। अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है और इसके बावजूद भी वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं। उन्हें ‘भ्रष्टाचार युक्त, सीएम अभियुक्त’ कहना गलत नहीं होगा।”
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई शर्तों के साथ सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।