Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय से मिली जमानत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 सितंबर 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 13 सितंबर 2024 को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी है। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दायर किया था। केजरीवाल बीते 6 महीने से हिरासत में थे, उनकी जमानत के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी है। वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे और ट्रायल कोर्ट में उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि इससे पहले इस मामले में कई अन्य आरोपियों को भी जमाना दी गई थी, जिसमें AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) शामिल हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।