राहुल गांधी के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बीजेपी के सिख नेताओं ने बोला हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 सितंबर 2024): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सिखों को लेकर दिए बयान पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बुधवार (11 सितंबर 2024) को दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के सिख प्रकोष्ठ के नेताओं ने राहुल गांधी के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शाम 4 बजे भारी संख्या में जुटकर बीजेपी नेताओं ने नारेबाजी की और हंगामा किया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हालत को काबू करने के लिए बीजेपी के नेताओं को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी नेता आरपी सिंह (BJP Leader RP Singh) ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि “”राहुल गांधी माफी मांगे। उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया है। उन्होंने गलतबयानी की है। राहुल गांधी अब अपने पिता राजीव गांधी का समयकाल भूल गए, राजीव गांधी ने तब दिल्ली में 3000 सिखों का कत्ल कराया था।”

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।