Delhi Breaking News: सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, नहीं मिली राहत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 सितंबर 2024): दिल्ली की अदालत ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक के लिए कोर्ट ने बढ़ा दी है। वहीं, दिल्ली की अदालत ने एक्साइज पॉलिसी केस (Excise Policy case) में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी है। AAP नेता को ₹100000 के जमानती बॉन्ड पर जमानत दी गई है।

सीएम अरविंद केजरीवाल सहित अन्य लोग तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान सुनवाई करते हुए सीएम केजरीवाल की हिरासत बढ़ा दी गई है, गौरतलब है कि सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी (Senior Advocate Abhishek Manu Singhvi) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अरविंद केजरीवाल के पक्ष में लड़ रहे हैं, सीबीआई का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े कथित घोटाले में अवैध धन का फायदा हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने इसी साल 21 मार्च को अरेस्ट किया था। इसके बाद जुलाई में सीबीआई (CBI) ने इस कथित घोटाले में सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।