MPox Cases India: एलएनजेपी अस्पताल में मंकीपॉक्स के मरीज की हालत स्थिर, स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 सितंबर 2024): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने जानकारी साझा करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) का औचक निरीक्षण किया और डेंगू एवं मंकीपॉक्स की तैयारियों का भी जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज की हालत अभी स्थिर है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “एलएनजेपी अस्पताल में मंकीपॉक्स का एक मरीज भर्ती है। मरीज विदेश यात्रा के दौरान मंकीपॉक्स से पीड़ित संक्रमित हुआ। मरीज को अलग वार्ड में रखा गया है, उसकी हालत स्थिर है।”

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हरियाणा के हिसार निवासी 26 वर्षीय मरीज को केवल जननागों में छाले और त्वचा पर चकते हैं। AAP नेता ने कहा कि मंकीपॉक्स को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह हवा से नहीं बल्कि संपर्क से फैलता है।

इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मंकीपॉक्स का “अकेला मामला” है। तत्काल लोगों को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है, कोई खतरा नहीं है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।