केजरीवाल सरकार दिल्ली के वकीलों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: कानून मंत्री आतिशी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 सितंबर 2024): दिल्ली की कानून मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) द्वारका जिला न्यायालय (Dwarka District Court) के 17वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुईं। उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री आतिशी ने वकील समुदाय के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

कानून मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केजरीवाल सरकार वकीलों के चैंबरों के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने वाली पहली सरकार है। केजरीवाल सरकार ने वकील कल्याण योजना के लिए हर साल 50 करोड़ रुपए दिए। वकीलों को 10 लाख और 5 लाख रुपये का टर्म और स्वास्थ्य बीमा के साथ ही केजरीवाल सरकार दिल्ली के वकीलों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।