टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 सितंबर 2024): नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित सुप्रतिष्ठित संस्थान ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ (‘India Habitat Centre’) में डॉ. उपासना सिंह (Dr Upasana Singh) द्वारा स्थापित ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ (Human Touch Foundation) द्वारा अपनी ‘संस्कृति सन्निवेश’ श्रृंखला के अंतर्गत, ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित, प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह (Odissi dancer Dr. Sonal Mansingh) द्वारा प्रस्तुत नाट्यकथा ‘कृष्ण’ का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) के साथ सविता कोविंद, स्वाति कोविंद तथा नीलम प्रताप रूडी, ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ की अध्यक्षा भास्वती मुखर्जी, कमल मोदी सहित अनेकानेक प्रतिष्ठित गणमान्यजन की गरिमामय उपस्थिति में सभी ने कृष्ण-कथा का आनंद लिया। डॉ. सोनल मानसिंह की भावपूर्ण कृष्ण-कथा से सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो कर रसविभोर हो गए। उनके प्रभावशाली धाराप्रवाह कथन, काव्यात्मक एवं संगीतमय प्रस्तुति से सभागार का वातावरण कृष्णमय हो गया।
भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने इस कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ की अध्यक्षा, प्रख्यात समाज सेविका डॉ. उपासना सिंह की प्रशंसा की तथा हार्दिक बधाई दी। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए अत्यंत सराहना की। साथ ही कोविंद ने सुन्दर प्रस्तुति के लिए डॉ. सोनल मानसिंह एवं उनके सहयोगी कलाकारों की भी अत्यंत प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन साधना श्रीवास्तव ने किया औचक कार्यक्रम के अंत में डॉ. उपासना सिंह ने कलाकारों, विशिष्ट अतिथियों, उपस्थित सभी सुधी दर्शकों के साथ ही ‘इंडिया हैबिटैट सेण्टर’ तथा अपने सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। निस्संदेह, यह भव्य कार्यक्रम सभी दर्शकों की स्मृति में बहुत लम्बे समय तक अंकित रहेगा। ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ द्वारा निकट भविष्य में भी शास्त्रीय संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।