UPS को लेकर AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, दलित और ओबीसी विरोधी…

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अगस्त 2024): AAP (Aam Aadmi Party) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए पेश की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को दलित और ओबीसी विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट दी जाती है ऐसे में ये लोग इन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।

आगे सिंह ने कहा कि देश के लाखों कर्मचारी लंबे समय से ओपीएस (Old Pension Scheme) की मांग कर रहे हैं लेकिन अब 4 राज्यों में चुनाव होना है इसीलिए सरकार यूपीएस लेकर आई है। संजय सिंह ने कहा कि इससे भारी संख्या में सरकार आदिवासी, दलितों और पिछड़ों को पेंशन से वंचित करेगी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।