UP में इन 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

उत्तर प्रदेश (28 अगस्त 2024): उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। इन सभी स्टेशनों के नाम अब धार्मिक एवं महापुरषों के नाम के आधार पर रखी गई है। इनमें अकबरगंज स्टेशन (Akbar Ganj Station) , फुरसतगंज रेलवे स्टेशन (Fursat Ganj Station) , जायस स्टेशन (Jaayas Station) , वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन (Waris Ganj Halt Station) , निहालगढ़ स्टेशन (Nihal Gadh Station) , बनी रेलवे स्टेशन (Bani Railway Station) , कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन (Kasimpur Railway Station) और मिसरौली स्टेशन (Misrauli Station) का नाम शामिल है।

आदेश के मुताबिक कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन और जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम (Gorakhnath Dham) कर दिया गया है। वहीं मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम , बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस और अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, वारिसगंज रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुलतान के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।

बता दें कि बीते साल पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तत्कालीन गृह मंत्री एवं रेलवे मंत्री को इन आठ स्टेशनों के नाम को बदलने के लिए एक पत्र लिखा था, अब इन सभी स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।