राहुल गांधी को देश बांटना हो और भ्रम फैलाना हो तब बोलते हैं: गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अगस्त 2024): बुधवार, 21 अगस्त को केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह नई दिल्ली के ‘द अशोक’ होटल में EPCH द्वारा आयोजित “24वें हस्तशिल्प निर्यात सम्मान समारोह” में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या मामले पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उनकी सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दिया है, और उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए।”

राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी केवल तब बोलते हैं जब उन्हें देश को बांटना हो, भ्रम फैलाना हो, या हिंदू-मुस्लिम के बीच संघर्ष उत्पन्न करना हो। जब एक डॉक्टर की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार होता है, तो वे पत्रकारों को डांटते हैं। वे कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना करेंगे, लेकिन आज कश्मीर के लोगों से वोट मांगने जा रहे हैं। यह राहुल गांधी की दोहरी नीति है।”

बता दें कि इस कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 और 2021-22 में हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारीगरों एवं उद्यमियों को ट्रॉफी एवं योग्यता प्रमाण पत्र से नवाजा गया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।