हस्तशिल्प व्यापार एवं निर्यात के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : डॉ राकेश कुमार, चीफ मेंटर & DG, EPCH

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अगस्त 2024): दिल्ली के “द अशोक” होटल में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) ने 21 अगस्त 2024 (बुधवार) को अपना ’24वाँ हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह’ का शानदार आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी और योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस खास सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहे वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार के सचिव रचना शाह; अमृत राज, आईपीओएस,विकास आयुक्त (हस्तशिल्प); रोहित कंसल, अतिरिक्त सचिव, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे।

हस्तशिल्प के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं: डॉ राकेश कुमार

इस अवसर पर टेन न्यूज से खास बातचीत में IEML के अध्यक्ष एवं EPCH के चीफ मेंटर डॉ राकेश कुमार ने कहा कि भारतीय हस्तशिल्प अपने शुरुआती दौर से गुजर रहा है। देश में 2400 क्लस्टर्स हैं और केवल 40-45 क्लस्टर्स से ही निर्यात होते हैं। इसका मतलब है कि अभी बहुत से ऐसे क्लस्टर्स हैं जो अप्रयुक्त (Untapped) हैं। विश्वभर में 50 बिलियन से अधिक का व्यापार होता है, ऐसे में हमारा महज 3.4 बिलियन डॉलर का निर्यात है तो ये नंबर अभी बहुत अधिक नहीं है। आने वाले समय में निर्यात एवं हस्तशिल्प व्यापार के दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें सभी क्लस्टर्स को टैप करने की आवश्यकता है। पूरे विश्व में हस्तनिर्मित उत्पादों की बहुत मांग है ऐसे में सभी क्लस्टर को टैप करना बहुत जरूरी है।

डॉ राकेश कुमार ने केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले समय में और अभी भी EPCH के पास कई चुनौतियां हैं, जिसको हम अवसर में बदल रहे हैं। लकड़ी के क्षेत्र में यूरोपीय संघ द्वारा ‘टिंबर रेगुलेशन’ आ रहा है। ऐसे में नए रेगुलेशंस हमलेगों को चिंतित कर रहे हैं। लेकिन चिंता के साथ ही EPCH उसके समाधान की दिशा में काम कर रहा है। इसके अलावा हम ई -कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए नए मार्केट की खोज और ऐसे तमाम जो चुनौतियां हैं उसको अवसर में बदलना ही EPCH का मुख्य काम है , और EPCH इन सभी चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ने की दिशा में काम करेगा।

बता दें कि दिल्ली में आयोजित ’24वाँ हस्तशिल्प निर्यात सम्मान समारोह’ में देशभर के कुल 122 कारीगरों को ट्रॉफी एवं योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर EPCH की तरफ से अध्यक्ष दिलीप वैद, कार्यकारी निदेशक आर. के.वर्मा, उपाध्यक्ष नीरज खन्ना एवं IEML के अध्यक्ष और EPCH के चीफ मेंटर डॉ राकेश कुमार मंचासीन रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।