BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने पश्चिम बंगाल घटना पर ममता बनर्जी को घेरा, किसको बचा रही हैं?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अगस्त 2024): कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का आक्रोश सामने आया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार एवं ममता गवर्नमेंट किसको बचाने का प्रयास कर रही है? ऐसा प्रतीत होता है कि कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार कुछ प्रभावशाली तत्वों को बचाने में लगी हुई है। बलात्कार के इस घिनोने मामले को दबाने के लिए पीड़िता की मौत को ‘आत्महत्या’ का नाम देकर छुपाने की कोशिश की गई। माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय में PIL दायर के बाद, कलकत्ता पुलिस की अक्षमता को देखते हुए, इस पूरी घटना की जांच CBI को सौंप दी गई थी। मगर उसी दिन अस्पताल में 7000 लोगों की भीड़ घुसी और वहाँ हमला किया। अचंभे के बाद तो ये है कि इस दौरान वहाँ कोलकाता पुलिस का कोई नामोनिशान नहीं था।

यह हमला और क्राइम सीन को नष्ट करने की घटनाएँ इस बात का संकेत देती हैं कि यह सब जानबूझकर किया गया ताकि उन दोषियों को बचाया जा सके और न्याय को रोका जा सके।

यह सब एक निर्दोष जीवन की पवित्रता को बचाने की बजाय, उसे छुपाने की कोशिश का हिस्सा है। हम सब पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हैं। उनकी पीड़ा को समझना और सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।