नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने पीडब्लूडी मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस वादे की याद दिलाई है जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वह दिल्ली की सड़कों को लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसा बनवा देंगे। गुप्ता ने कहा कि लंदन जैसी सड़कें बनवाना तो दूर, दिल्ली की सड़कें इस लायक भी नहीं रहीं कि वाहन चालक इन पर अपना वाहन दौड़ा सकें। मानसून की बारिश में दिल्ली की 80 फ़ीसदी सड़कें टूट गई हैं और आए दिन वाहन चालक इन पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली सरकार और नगर निगम ने न तो सड़कों की मरम्मत की है और न ही किसी क्षेत्र में नई सड़क बनाई है। इससे यही लगता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को न तो दिल्ली के विकास की चिंता है और न ही दिल्ली वासियों को हो रही परेशानी से उन्हें कोई सरोकार है।
गुप्ता ने पिछले साल एक एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में दिल्ली की 80 फीसदी सड़कों की हालत खराब होने की बात कही गई थी। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की 1400 किलोमीटर लंबी सड़कें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी न तो इनकी मरम्मत करवा रहा है और न ही कोई नई सड़क बनवा रहा है। इस विभाग की मंत्री आतिशी से नेता प्रतिपक्ष ने जल्दी से जल्दी इन सड़कों की भरम्मत करवाने की मांग की है।
गुप्ता ने कहा कि सड़कों की हालत खराब होने के कारण इससे उड़ने वाली धूल से प्रदूषण तो फैलता ही है, जिससे लोग बीमार पड़ जाते हैं। इसके अलावा खराब सड़कों के कारण हर जगह भयंकर जाम भी लग जाता है जिसमें करोड़ों रुपए का ईंधन बर्बाद हो जाता है। इसके अलावा इस जाम में अगर कोई एंबुलेंस फंस जाए तो ईश्वर ही रोगी की जान बचा सकता है।
गुप्ता ने कहा कि पिछले साल पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली की 1440 किलोमीटर लंबी सड़कों के रखरखाव के लिए करोड़ों रुपए की योजना बनाई गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगता है सरकार की अन्य योजनाओं की तरह यह योजना भी हवा हवाई हो गई।
गुप्ता ने आतिशी से मांग की है कि यदि नई सड़कें नहीं बनवा पा रही हैं तो कम से कम टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करवाकर उनका पैच वर्क ही करवा दें ताकि वाहन चालक बिना किसी डर के इन सड़कों पर अपना वाहन चला सकें