Delhi News: दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने अनियमित कचरा निपटान को लेकर MCD आयुक्त को लगाई फटकार

रिपोर्ट: रंजन अभिषेक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अगस्त 2024): दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बीच सीवर ओवरफ्लो और अनियमित कचरा निपटान की समस्या व्याप्त है। इस बाबत दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने अनियमित कचरा निपटान को लेकर एमसीडी आयुक्त को जमकर फटकार लगाई है।

मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए निर्देश

* उचित कचरा संग्रहण और निपटान के लिए तत्काल कार्रवाई करें।

* समय पर कचरा प्रबंधन में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

* 20 अगस्त से 2 सितंबर तक सभी 12 MCD ज़ोन में मेयर के साथ दैनिक निरीक्षण करें।

मेयर ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद, समस्या बनी हुई है और कोई प्रगति नहीं हुई है। कमिश्नर अभी तक जमीनी हकीकत देखने के लिए निरीक्षण के लिए उनके साथ नहीं आए हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।