रिपोर्ट: रंजन अभिषेक
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 अगस्त 2024): Haryana Vidhansabha Election Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाणा में एक चरण में 01 अक्टूबर को मतदान होगा और 04 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां पर 2.01 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें से 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं। हरियाणा में 10, 495 स्थानों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।