अहमदाबाद. चुनावी मौसम में गुजरात से एक बड़ी खबर आई है. गुजरात के दाहोद के जसवाड़ा गांव में गुरुवार को भड़की हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कम से कम 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसी जानकारी मिली है कि गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोला और साथ ही पुलिस की गाड़ी फूंक दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हिंसा तब भड़की जब चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद, गुस्साई भीड़ ने थाने को घेर लिया और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पुलिस फायरिंग में हुआ या फिर निजी गोलीबारी में. हिंसा में दो लोग घायल भी हुए जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. गांववालों ने हिरासत में मौत के लिए जिम्मेदार शख्स के खिलाफ एफआईआर से इनकार किए जाने की बात कही है.
वहीं, पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुट गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी कर रही है.