BJP और AAP की राजनीतिक लड़ाई में दिल्ली बर्बाद, उपराज्यपाल के निरीक्षण पर सामने आया दिल्ली के लगभग 80 प्रतिशत नाले पूरी तरह ठप्प।- देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 11 अगस्त, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकारों की विफलताओं का खामियाजा दिल्ली के नागरिक अपनी जान देकर भुगत रहे हैं, भारी बारिश से हुए जल भराव के कारण दिल्लीवासियां की जान खतरे में है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष दिल्ली में भारी बारिश होने से होने वाले जल भराव से, नाले, नालियां, गड्डे भरने, ट्रेफिक जाम, टूटी सड़के, इमारतें गिरने से लोगों की जान जा रही हैं परंतु भाजपा और आम आदमी पार्टी बदहाल हालात को सुधारने के लिए कुछ नही किया। उन्होंने पूछा कि पूछा कि आखिर यह सब कुछ कब तक चलेगा?

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मानसून से पहले मैंने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था कि वो सुनिश्चित करें कि ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह साफ हो। उन्होंने उपराज्यपाल से पूछा कि उन्हें बारापुला का निरीक्षण करने के लिए एनजीटी के आर्डर का इंतजार क्यों करना पड़ा? जबकि दिल्ली के आधे से अधिक नाले ठप पड़े है, जिसको हमने पहले ही बता दिया था। उपराज्यपाल के बारापुला निरीक्षण में साफ हो गया कि बारापुला की 12 खाड़ियों में से सिर्फ 5 चालू है और कुशक नाले की 7 में से 4 खाड़ियां चालू है। श्री यादव ने उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, डीडीए, दिल्ली नगर से पूछा कि वर्षों से ठप पड़े ड्रेनेज सिस्टम के लिए दोषी कौन है?

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि 17 महीने बाद भ्रष्टाचार के आरोपी मनीष सिसोदिया की बेल के बाद एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी जश्न मना रही थी, वहीं कल रात मॉडल टाउन में शाम को हादसे में एक गरीब व्यक्ति की मृत्यु हुई, अमन विहार में गड्डे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत हुई, दो दिन पहले किराड़ी में डूब कर 2 बच्चों की मौत, जहांगीर पुरी में पिछले हफ्ते 3 लोगों की मौत और पटेल नगर व राजेन्द्र नगर की दर्दनाक छात्रों की मौत पर दिल्ली सदमें है। उन्होंने कहा कि हो सकता है हादसों में जान गंवाने वाले दिल्ली के वोटर न हो परंतु वो इंसान तो है। दिल्ली कांग्रेस मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है और दुखी परिवारजनों के साथ खड़ी है।

श्री देवेन्द्र ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस दिल्लीवालों के साथ खड़ी है और दिल्ली की समस्याओं को दिल्लीवालों के साथ मिलकर निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते दिल्ली के नागरिकों से वादा करता हूॅ कि जब तक सरकारें दिल्ली को सुव्यवस्थित नहीं कर देती कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ती रहेगी।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार है, दिल्ली और निगम में आम आदी पार्टी की सरकार है परंतु दोनों राजधानी में बढ़ती घटनाओं, दुर्घटनाओं और हादसों से पहले कोई सर्तकता नही बरत रहे है परंतु घटनाओं के बाद एक दूसरे पर दोष मढ़ने का काम बखूबी निभा रहे है, जो सिर्फ राजनीति लाभ उठाने के लिए कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सकारात्मक और स्पष्ट विचार धारा के साथ जनहित में काम करती है, परंतु भाजपा जहां लोगों की मौत पर 26 साल बाद दिल्ली का सपना देख रही है वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली के हालात पर आंखे बंद कर, मनीष सिसोदिया की जमानत का जश्न मना रही है। सत्तासीन दलों की यह गतिविधियां दिल्ली के लिए चिंताजनक है।