मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर बोले वीरेंद्र सचदेवा- BJP कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 अगस्त 2024): AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने शराब नीति में अनियमितता मामले में जमानत दे दी है। लगभग 17 महीनों के बाद सिसोदिया को कोर्ट से जमानत दी गई है, वहीं मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद अलग अलग दलों के नेता अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि, भाजपा हमेशा न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है। हम सर्वोच्च न्यायालय के मनीष सिसोदिया को जमानत देने के फैसले का भी सम्मान करते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि, जो लोग आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को न्याय की जीत बता रहे हैं, वही गत सप्ताह के सर्वोच्च न्यायालय के दिल्ली नगर निगम एल्डरमैन निर्णय को लोकतंत्र की हत्या बता रहे थे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।